Wednesday, September 17, 2025
Otherउत्तर प्रदेशक्राइम

चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को दिया अंजाम

मुरादाबाद। Nagar panchayat पाकबड़ा के मोहल्ला जायारत वाली मस्जिद कसाईयों वाली गली में बीती रात्रि चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला । चोरी की वारदात उस समय घटित हुई जब परिवार के सभी सदस्य एक रिश्तेदार की शादी समारोह में गए हुए थे । सुबह को मकान स्वामी के भाई द्वारा फोन पर सूचना दी गई ,कि उनके मकान का ताला टूटा है, और घर खुला हुआ है ,मकान स्वामी ने से घर पहुंच कर देखा तो घर में रखा कीमती सामान और कुछ नगद रुपए भी गायब थे । पीड़ित द्वारा थाना पाकबड़ा में शिकायत दर्ज कराई गई है ।