Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

दूसरी पत्नी और साले के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या

मुरादाबाद। रमजान के पवित्र महिने में दूसरी पत्नी और साले के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी गई। सहरी से पहले तकिये से मुंह दबाकर युवती की हत्या किए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई है।

पाकबड़ा थाना अंतर्गत नूर नगर निवासी मोइनुद्दीन ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक है। उसने बताया कि पिता साजिद ने रिश्ते की मौसी शाइस्ता से दूसरा विवाह कर लिया है। उसने बताया कि रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर चाय पीने गया था। वह वापस आया तो पिता साजिद ने बताया कि उसकी मां यासमीन (42) की तबियत खराब हो गई है। वह कमरे में गया तो देखा कि उसकी मां के मुंह से ­ााग निकल रहे थे और आंखें बाहर को निकली हुई थी। वह तत्काल मां को उपचार के लिए टीएमयू अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मोइनुद्दीन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की खबर फैलते ही पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने भी मौका मुआयना किया। मोइन ने सौतेली मां शाइस्ता, मामा रिहान और पिता साजिद पर तकिये से मुंह दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी ने सभी सबूतों को एकत्र किए जाने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं। मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को भी बुला लिया गया है। हत्या के इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।