Thursday, December 5, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

काशी कोतवाल के दर्शन किए स्वतंत्रदेव सिंह ने, शिवपाल यादव के बयान पर बोले-आने वाले समयों मे सभी बीजेपी की तारीफ की करेंगे

वाराणसी।यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे वाराणसी काशी कोतवाल और बाबा काशी विश्वनाथ का सुबह दर्शन पूजन किया। वही, बाबतपुर स्थित एक स्कूल में जिला स्तर के पदाधिकारियों संग बैठक के लिए हुए रवाना विभाग के अधिकारियों संग की बैठक की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाना प्राथमिकता जहा बाढ़ आने की समस्या रहती है। वहा अधिकारियों को दिये सटीक प्लानिंग के निर्देश दिए। शिवपाल यादव के बयान पर बोले आने वाले समयों मे सभी बीजेपी की तारीफ की करेंगे।