Wednesday, September 17, 2025
क्राइम

बलात्कार पीड़िता को न्याय के लिए धरना प्रदर्शन पुलिस से धक्का-मुक्की

मुरादाबाद। सम्भल की युवती से बिलारी में हुए बलात्कार का मामला मंगलवार को तूल पकड़ गया। भीम सेना ने युवती व उसके परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट में हंगामा किया। पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हंगामा करती महिलाओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई तो वह सड़क पर धरना देकर बैठ गई। अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

मंगलवार को भीम सेना के बैनर तले महिलाओं के साथ बड़ी तादाद में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। भीम सेना ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम के मााध्यम से भेजा है। ज्ञापन में कहा गया गया है कि ग्राम है एंचोली थाना हयातनगर जिला सम्भल निवासी युवती नौ अप्रैल को पिता और भाई के साथ सरथल थाना बिलारी में मेला देखने गई थी। आरोप है कि मेला देखने के दौरान शमीम पुत्र मकसूद, आबिद पुत्र छोटे व दो अज्ञात ने अपहरण कर लिया और वीरान जगह रखकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को चौकी टांडा से फोन आया था जिसमें पिता को युवती के बरामद होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार किया। आरोप लगाया कि बिलारी सीओ भी आरोपी से हमसाज हो गए हैं। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा ने बताया कि ज्ञापन दे दिया है अगर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर प्रदर्शन किया जाएगा।