Wednesday, September 17, 2025
देश

अग्निवीर: बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी प्रदर्शन तेज

नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ विवादों में घिर गई है। बिहार के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ‘अग्निवीर’ के खिलाफ यह प्रदर्शन तेज होता जा रहा है।

एक तरफ सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि उसने बहुत शानदार योजना निकाली है।

दूसरी तरफ, इस योजना के खिलाफ युवा छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

बिहार में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई हैं।

‘अग्निपथ योजना’ के तहत सिर्फ़ चार साल आर्मी में सेवा का मौका दिए जाने को लेकर युवाओं में भीषण गुस्सा देखा जा सकता है।

बिहार के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी ‘अग्निवीर’ के खिलाफ यह प्रदर्शन तेज होता जा रहा है।