Wednesday, September 17, 2025
देशबिहार

बिहार में भारत बंद आजः 350 ट्रेनें रद्द और 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

पटना। सोमवार को बिहार में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद को आह्वान को लेकर अलर्ट मोड पर आए पुलिस और प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन से लेकर भाजपा दफ्तरों तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। नालंदा, पटना, गोपालगंज, वैशाली, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, लखीसराय, आरा और जमुई समेत तकरीबन सभी जनपदों में सरकार की ओर से पुलिस एवं प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आज किए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर रेल विभाग की ओर से विभिन्न 350 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 20 जनपदों में इंटरनेट बंद कर दिए जाने से युवाओं के अलावा कई क्षेत्रों में गतिविधियां थम गई हैं। भारत बंद के मद्देनजर बिहार में अधिकतर स्कूलों को बंद रखा गया।