Monday, November 3, 2025
कला एवं साहित्ययुवा-प्रतिभा मंच

राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में सम्भल का प्रतिनिधित्व करेंगे सचिन

सम्भल (नये समाज का दर्पण)। उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर (कंपोजिट) ब्लॉक सम्भल में कार्यरत शिक्षक सचिन कुमार का चयन राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसके लिए सचिन कुमार 24जून को एससीईआरटी लखनऊ में आईसीटी एवं नवीन तकनीकी विधाओं का प्रयोग द्वारा बच्चों के अधिगम संप्राप्ति हेतु अपने प्रयासों की प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से देंगे। इसके लिए चयनित प्रत्येक प्रतिभागी को 8 मिनट का समय दिया जायेगा ।एससीईआरटी द्वारा प्रत्येक जनपद के लिए डायट पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डायट कांठ( जनपद सम्भल/मुरादाबाद)द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जनपद सम्भल से शिक्षक सचिन कुमार का चयन उनकी प्रस्तुति के आधार पर किया गया था। इस प्रकार प्रदेश भर से 123 प्रतिभागियों का चयनित कर एससीईआरटी लखनऊ के लिए बुलाया गया है। क्षेत्र के गाँव देहपा निवासी शिक्षक लल्लू सिंह के पुत्र सचिन कुमार इससे पहले भी राज्यस्तरीय आईसीटी अवार्ड के लिए चयनित हो चुके हैं।इस बार प्रतिभागियों को मूल्यांकन हेतु गूगल वोटिंग के अंक भी जोड़े जाएंगे।सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन करने हेतु साथी शिक्षकों से गूगल फॉर्म द्वारा सर्वाधिक वोट करने हेतु आग्रह सचिन कुमार द्वारा किया गया है।गूगल लिंक राज्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद लखनऊ द्वारा जारी किया गया है।खण्ड शिक्षा अधिकारी सम्भल बबीता सिंह,व समस्त एआरपी ने श्रेष्ट प्रस्तुतीकरण हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।यह प्रतियोगिता 20 से 24 जून तक लखनऊ में आयोजित हो रही है।