Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

 

 

बरेली। बरेली में देर रात 108 एंबुलेंस के चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया। वही पूछताछ में पुलिस को परिजनों ने बताया कि कई दिनों से चालक डिप्रेशन में था और ज्यादा शराब पी रहा था।

भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के रहने वाला देवेन्द्र कुमार 29 वर्ष पुत्र विशंबर कुमार 108 एंबुलेंस में चालक था। मृतक के भाई उमेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका भाई कई दिनों से डिप्रेशन में था। कई बार पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। वह डिप्रेशन की वजह से ही कुछ दिनों से ज्यादा शराब पी रहा था। देर रात वह घर पहुंचा। पत्नी मीना देवी ने खाना दिया।

थोड़ा से खाना खाने के बाद वह सोने चले गए। इसके बाद आधी रात में उनकी पत्नी की आंख खुली तो देखा कि पति का शव पंखे पर लटका हुआ मिला । पत्नी ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी देकर बुलाया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।