यूपी में अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक, 18 से अधिक साल्वर सदस्य गिरफ्तार
मुरादाबाद। लेखपाल परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों से साल्वर गिरोह के करीब 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मेरठ समेत प्रयागराज आदि जिलों में अबकर साल्पर गैंग पकड़ा जा चुका है। बरेली एसटीएप और पुलिस अधिकारी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने पर्चा लीक होने का दावा करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया है।
मुरादाबाद में पकड़े गए हैं चार साल्वर
मुरादाबाद के मोला थाना क्षेत्र के कालेज में साल्वर पकड़े जाने की सूचना है, लेकिन पुलिस अफसर कुछ बता रहे हैं। मुरादाबाद में पुलिस और एस्टीएफ ने संदीप, नीरज और मोहित समेत चार को गिरफ्तार किया है l इनके पास से कार भी बरामद हुई है l मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कालेज में साल्वर पकड़े जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है । एसटीएफ एडीजी ने बताया कि लेखपालों की इस परीक्षा में किसी दूसरे कंडीडेट की जगह सॉल्वर पेपर देते नजर आए जिन्हें एसटीएफ ने पकड़ लिया है l
लेखपाल परीक्षा के दौरान मझोला पुलिस और एसटीएफ द्वारा पकड़े गए सालवर ग्रुप के आरोपियों के नाम संदीप,मोहित, नीरज बताए जाते हैं । जिन्हें एसटीएफ यूनिट के साथ मौजूद इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच मझोला अभय राज सिंह ने इन पकड़े गए सॉल्वर रैकेट के लोगों से एक कार भी बरामद की है । शाम तक थाना मझोला में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अभय राज सिंह एसटीएफ यूनिट के साथ पकड़े गए सॉल्वर से पूछताछ में जुटे हुए हैं ।अब तक जो खबरें मिली हैं उसमें पहली पाली की परीक्षा के दौरान अलग-अलग जिलों से नौ साल्वर गिरफ्तार हुए हैं। इसमें मुजफ्फरनगर, बागपत और फरुर्खाबाद से एक-एक सॉल्वर को पकड़ा है। मैनपुरी, सीतापुर, चंदौली से एक और जौनपुर में परीक्षा शुरू होने से पहले तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। खबर है कि लेखपाल भर्ती के लिए लखनऊ में रैकेट चला रहे गिरफ्तार लीडर के साथी बृजेश को भी एसटीएफ ने अमरोहा से पकड़ा है। मुजफ्फरनगर में स्थित डीएवी कॉलेज, बड़ौत स्थित जनता वैदिक इंटर कॉलेज में साल्वर पकड़े गए हैं। फरुर्खाबाद के एनएकेपी डिग्री कॉलेज, मुगलसराय के एसजी पब्लिक स्कूल, बरेली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में साल्वर पकड़े गए हैं। जौनपुर के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिगरामऊ में लेखपाल की परीक्षा शुरू होने से पहले ही चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। सीतापुर के सहगल इंटर कॉलेज से साल्वर पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल्वर गैंग के पास ब्लूटूेथ डिवाइस मिली है जिसपर पर्चों का जवाब आ रहा था। सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में एसटीएफ छापेमारी कर रही है।
सपा ने कहा-पर्चा हुआ लीक-मुख्यमंत्री हैं वीक
ट्वीटर पर पर्चा लीक होने के साल्वर गैंग के पकड़े जाने की खबरें वायरल हो रही हैं। इस बीच सपा के अधिकारिक ट्यूटर हैंडल से पर्चा लीक होने के दावा करते हुए मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया गया है। सपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक। प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम। सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें। क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार? युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़। सपा ने प्रयागराज का बताते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें पर्चा लीक होने का दावा किया गया है। इस वीडियो की शासन प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है।