Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

‘हरिशंकरी’ का पर्यावरण में विशेष योगदान : विशेष गुप्ता

मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित कृषि प्रशिक्षण संस्थान में लोक भारती एवं सामाजिक वानिकी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा हरिशंकरी का पर्यावरण में योगदान विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विषय प्रस्तुति करते हुए इस अभियान के संयोजक डॉक्टर विशेष गुप्ता ने बताया कि हरीशंकरी हमारे देश के प्राकृतिक पर्यावरणीय इतिहास की धरोहर है। लोकभारती ने अपने प्रयासों से इस हरीशंकरी को सहेजकर पूरे प्रदेश में दसों हज़ार हरिशंकरी लगाकर पीपल बरगद और पाखड के रूप में इसको पुनर्जीवन प्रदान किया है। आज सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अपने पूर्वजों के जन्म दिवस पर हरिशंकरी स्थापित करने का निर्णय लिया। गोष्ठी में यह भी कहा गया कि हरिशंकरी को परिवार की भावनाओं से जोड़ा जाएगा तभी इस पौधों की रक्षा व सुरक्षा होगी। आज सामाजिक वानिकी विभाग व लोकभारती ने संयुक्त रूप से 75 स्थानों पर हरिशंकरी पौधारोपण करने के स्थान और उनके अतिथि भी तय किए। यह अभियान पर्यवारण के छेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के सहयोग से 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए प्रभागिय निदेशक सूरज कुमार ने हरिशंकरी से जुड़ी साप्ताहिक योजना प्रस्तुत की और कहा की हरिशंकरी और गड्ढा बनाने का कार्य बन विभाग की ओर किया जाएगा। संस्था से जुड़े अतिथि और संस्था के सदस्य इस कार्यक्रम को भव्य बनाएँगे। आज इस गोष्ठी में विभिन्न पर्यावरण संस्थाओं ने सहभागिता की। इनमे मुख्य रूप से पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ अनामिका त्रिपाठी,आर्य समाज प्रमुख,ज्ञानेंद्र गांधी,श्री सुधाकर रंजन त्यागी,श्री नेपाल सिंह पाल,जी आदि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से माधव भाग प्रमुख विपिन गुप्ता एवं राम सिंह बिष्ट ,श्री कपिल कुमार,आईएफ़टीएम से हिमांशु त्रिवेदी,प्रशांत गुप्ता,गौरव गुप्ता,रमेश वर्मा,राकेश जायसवाल ,रविता पाल आदि रहे।