बाइक सवार बदमाशों ने आईएफटीएम प्रोफेसर की पत्नी की गले से चैन खींची
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार स्थित आर्यन स्कूल के पास से स्कूटी सवार आईएफटीएम प्रोफेसर की पत्नी की बदमाशों ने चेन खीच ली और मजे से फरार हो लिए। घटना ने महिलाओं में डर फैला दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया, तब तक लुटेरे सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच गए ।
बाइकर्स गिरोह का शिकार हुई कल्पना मिश्रा बुद्धिविहार की रहने वाली हैं। उनके पति अभिषेक मिश्रा आईएफटीएम विश्व विद्यालय में प्रोफेसर हैं। अभिषेक दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्नी कल्पना मिश्रा के साथ बच्चों की कॉपी खरीदने के लिए स्कूटी से आर्यन स्कूल के पास गई थीं। खरीदारी करने के बाद घर के लिए चलीं तभी बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा माकर गले से सोने की चेन खींच ली। पत्नी ने लुटेरों का दूर तक पीछा भी किया लेकिन वे बेखौफ हो फैमिली मार्ट की तरफ से होते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।कैमरे खंगाले जा रहे हैं।