जीआरपी पुलिस ने फरार दस हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
धामपुर । मुखबीर की सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के विरुद्ध दस हजार का इनामी बदमाश को धामपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर जीआरपी पुलिस ने पकड़ा। इनामी बदमाश के हत्थे चढ़ने से जीआरपी पुलिस ने राहत की सांस ली और उसे प्रतापगढ़ जीआरपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस अपराधी को पकड़ने में धामपुर जीआरपी पुलिस और रायबरेली का तालमेल सही रहा। बताया जाता है कि रायबरेली जीआरपी से काफी समय से फरार हुआ गैंगस्टर में विरुद्ध शातिर अपराधी इरफान पुत्र छोटे निवासी लालपुर कुण्डा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड की गिरफ्तारी के लिए रायबरेली जीआरपी पुलिस ने उस पर दस हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था । इस संबंध में जीआरपी धामपुर पुलिस के प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि रविवार को रायबरेली जीआरपी ने उनसे संपर्क किया और वहां से फरार इनामी बदमाश के धामपुर में होने की सूचना दी जिस पर उन्होंने मुकेश से संपर्क स्थापित किया तो मुखबिर की सूचना पर उसे रविवार की सुबह 9:00 बजे धामपुर में रोडवेज बस स्टैंड पर बस के इंतजार करते समय गिरफ्तार कर लिया।