Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दो युवकों के झगड़े में पक्षपात करने पर फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निलंबित

सहारनपुर। तीन दिन पहले कस्बा छुटमलपुर निवासी मुकुल कुमार एवं जुनेद के बीच किसी बात को लेकर रूड़की रोड पर झगड़ा हो गया था, इस मामले में दोनों तरफ से मामले की शिकायत फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र नागर तक पहुंची लेकिन मामला निपटाने की बजाए इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर ने इतना पेंचीदा कर दिया कि व्यापारी नेताओं को बीच में आना पड़ा। बीच-बचाव करने आए जिम्मेदार लोगों के साथ भी आज मंगलवार को सुबह सत्येंद्र नागर एवं कस्बा इंचार्ज करण सिंह ने अभद्रता कर दी।इस पूरे मामले की शिकायत करने नगर पंचायत व्यापार मंडल महामंत्री विकास गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र सैनी, सोनेन्दर राणा, नवीन खुराना, विशाल बंसल, मांगेराम शर्मा (राजन) उपेन्द्र सैनी, संदीप रोहिला, राजीव शर्मा आदि कई जिम्मेदार लोगों के साथ पूर्व विधायक नरेश सैनी की अगुवाई में एसएसपी सहारनपुर को मिले और पूरी बात बताते हुए फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया सूत्रों ने बताया कि एसएसपी ने तुरंत मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर से करा दी, जांच में फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र नागर की बड़ी लापरवाही सामने आई तो एसएसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज करण सिंह को भी जमकर फटकार लगाई गई, एसएसपी विपिन ताडा की इस कार्रवाई से फतेहपुर थाना पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।