Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमदेशराज्य

जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

बरेली। बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकी की खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। मस्जिद के बाहर बाकायदा पर्चा चिपकाकर धमकी दी गयी है। बुधवार को सुबह सुबह जब जायरीन किला स्थित जामा मस्जिद पहुंचे तो मस्जिद के बाहर पर्चा चिपका हुआ था। पर्चे में किसी भी जुमे के दिन मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है।

इतना ही नहीं धमकी भरे पर्चे में मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम की हत्‍या करने की भी धमकी दी गयी है। धमकी मिलने की खबर पर आसपास के इलाके के लोग मस्जिद पर जमा हो गए। मस्जिद के इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक डाक्‍टर नफीस ने लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले की तलाश जारी है।