राजकीय वाहन चालक संघ, राज्य कर की मुरादाबाद जोन की नई कमेटी
निर्विरोध हुए चुनाव, आपसी सहमति से चुने गए सभी पदाधिकारी
मुरादाबाद रविवार को राजकीय वाहन चालक संघ राज्य कर उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जोन का निर्विरोध चुनाव हुआ इसमें सभी पदाधिकारी एक दूसरे की सहमति से निर्वाचित हुए। यह कार्यकारिणी 2 साल के लिए निर्वाचित हुई है।
रविवार को यह दिवार्षिक चुनाव राज्य कर भवन में संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेश गौतम, सह चुनाव अधिकारी राजू अंबेडकर और बालकराम की देखरेख में हुए चुनाव में ईश्वर चंद चौधरी जोनल अध्यक्ष अनिल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज सिंह जोनल मंत्री मोहम्मद तय्यब प्रचार मंत्री दिनेश कुमार संगठन मंत्री खजान सिंह कोषाध्यक्ष और राधेश्याम ऑडिटर चुने गए इसके अलावा अर्जुन सिंह को बिजनौर जिले का संघ का संरक्षक मनोनीत किया गया।
उमेश लव की रिपोर्ट