Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा

स्कूल भवन की नहीं हुई मरम्मत तो नगर निगम के खिलाफ देंगे धरना

बरेली। प्रेमनगर के सीआई पार्क में बने सरकारी मान्यता प्राप्त सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट स्कूल नगर निगम के भवन में चल रहा है। सात साल पहले ठेका पास होने के बाद भी स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो सकी, जिसको लेकर आज बेसिक शिक्षा समिति ने नगर निगम में चेतावनी भरा ज्ञापन दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर 10 अक्टूबर तक भवन का निर्माण नहीं हुआ तो वह लोग नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे।

जानकारी के अनुसार सीआई पार्क प्रेमनगर बरेली में सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है वर्ष 1964 से किराए पर संचालित है। उक्त नगरनिगम के भवन जिसमें स्कूल संचालित है की मरम्मत को लेकर 2015 में टेंडर पास हुआ था। इस दौरान ठेकेदार स्कूल भवन का निरीक्षण करने भी आए थे और यह कह कर लौट गए कि रुपए पांच लाख एकहत्तर हजार में मरम्मत सम्भव नहीं है। तब से आज तक कार्य सुरु नहीं हो सका।

इस मामले में जनसमिति के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, आड़ीटर संजय पौल,मन्त्रियों अभिषेक द्विवेदी व राकेश विक्रम सक्सेना सहित नवीन कुमार, भानू सक्सेना,एम के घोष, राजेश कुमार सक्सेना आदि नगर निगम पहूंचे। इस मौके पर उन्होंने नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में देकर धरने की चेतावनी दी है।