Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

गांधी जी का सपना था भारत बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए

मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की ओर से स्वच्छ भारत अभियान 2 के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा के दिशा निर्देशन में स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से सिंगल यूजर प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान का आगाज किया था क्योंकि गांधी जी का यह सपना था कि भारत बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए और हमें उनके सपने को पूरा करने का हर संभव प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि छात्राएं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें व अपने आसपास वालों को भी उपयोग ना करने के लिए प्रेरित करें। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ अंजना दास ने छात्राओं के काम की सराहना की और उन्हें आगे भी इस तरह के काम करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य अनुशासिका डॉ कविता भटनागर तथा महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू शर्मा व डॉ शेफाली अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।