नागरिकों ने जिलाधिकारी से लगाई ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाने की
मुरादाबाद। कांठ तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते तहसील क्षेत्र में सैकड़ों बीघा ग्राम समाज की भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं और तहसील स्तरीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने ग्राम समाज पर हो रहे अवैध कब्जों को हटवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
नागरिकों ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि ग्राम पाइंदापुर, राम सराय, मल्लीवाला, मिश्रीपुर, बेगमपुर, कुम्हरिया, चकफेरी, महदूद कलमी, मुस्तफापुर खंड साल, बीबीपुर, सराय खजूर, डेहरा, नया गांव, कासमपुर, मैंढ़ी हजरत पुर आदि ग्रामों में लेखपालों की सांठगांठ के चलते लोगों ने अवैध रूप से ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जे कर रखे हैं और तहसील स्तरीय अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। क्षेत्रवासियों को आरोप है कि तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए हैं परंतु तहसील स्तरीय अधिकारियों ने भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जिसको लेकर लोगों में तहसील प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। जबकि एसडीएम जगमोहन गुप्ता का कहना है कि कोई भी व्यक्ति प्रार्थना पत्र लेकर ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आएगा तो उसके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेकर जांच कराकर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।