Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई कार, खम्भा टूट कर गिरने से कार के उड़े परखच्चे

मुरादाबाद। हरिद्वार मुरादाबाद हाईवे पर तेज गति से मुरादाबाद की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। बिजली का खंभा टूट कर कार पर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए।

हरिद्वार मुरादाबाद हाईवे पर गत रात्रि तेज गति से मुरादाबाद दिशा की ओर जा रही थी। अगवानपुर के समीप पहुंचने पर कार के सामने एक आवारा पशु आ गए। चालक ने पशु को बचाने का प्रयास किया परंतु कार सड़क के किनारे खड़े सीमेंट से निर्मित बिजली के खंभे से टकरा गई।

खम्भा बीच से टूट कर त्रिकोण बनाता हुआ कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे लोग सकुशल बच गए हैं। बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। कार में सवार लोग हरथला(मुरादाबाद) के समीप के निवासी बताए गए हैं, जो कार को छोड़कर अपने घर प्रस्थान कर गए। प्रातःकाल ही दृश्य देखने वालों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमी रही।