Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंस्वास्थय

बदले मौसम से झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले

मुरादाबाद। मौसम बदलने से जुखाम, बुखार, मलेरिया व डेंगू का प्रकोप होने से नागरिक त्रस्त हैं, जो कि सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के चलते प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टर के पास ही जाने को मजबूर हैं।

कांठ तहसील क्षेत्र बदलते मौसम से नागरिकों में जुखाम, बुखार, मलेरिया व डेंगू फैलने से क्षेत्रीय नागरिक क्षेत्र बहुत ही परेशान हैं। ग्राम मल्लीवाला के योगेंद्र सिंह का कहना है कि काफी लंबे समय से बुखार आ रहा है जिसकी दवाई लेने का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ गया था लेकिन भारी भीड़ एवं सही व्यवस्था न होने के कारण मजबूर होकर झोलाछाप डॉक्टर से ही इलाज करवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में कई लोग डेंगू बुखार से प्रभावित हैं जो मुरादाबाद प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं। गरीब व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टर से ही अपना इलाज करवा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में सही व्यवस्था हो तो लोग झोलाछाप डॉक्टर के पास क्यों जाएंगे।