Sunday, June 22, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव व शैक्षिक उन्नयन पर किया संवाद

मुरादाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिष्टमंडल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल श्री मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद श्रीअरुण कुमार दूबे व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बुद्ध प्रिय सिंह से शिष्टाचार भेंट की व स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव आयोजन व शैक्षिक उन्नयन विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ व माध्यमिक शिक्षा के दोनो अधिकारियों ने समस्त विद्यालयों को इस संबंध मे दिशा निर्देश जारी किए।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल श्री मनोज कुमार द्विवेदी जी व जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद श्री अरुण कुमार दूबे जी को बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एक अगस्त 2022को देश भर में एक लाख से अधिक विद्यालयों में स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव आयोजन के निमित् भारत माता का पूजन, भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन, स्वाधीनता आंदोलन के बलिदानी वीर वीरांगनाओं का पुण्य स्मरण ,उनके त्याग तपस्या बलिदान, शौर्य ,पराक्रम आदि की गौरव गाथाओं से विद्यार्थियों ,शिक्षक समाज व समाज के सभी वर्गों को समाहित करते हुए अवगत कराया जायेगा व स्वतंत्रता सेनानियों एवम् उनके परिजनों का समरोहपूर्वक अभिनंदन किया जाएगा।उसके बाद 15अक्टूबर तक 1000सेअधिक महाविद्यालयों में व्याख्यान मालाएं,100से अधिक विश्विद्यालयों में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित होने वाले हैं।

अमृत महोत्सव आयोजन,शैक्षिक उन्नयन विषयों पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल श्री मनोज कुमार द्विवेदी जी व जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद श्री अरुण कुमार दूबे जी से विस्तृत चर्चा वार्ता हुई।

उन्होंने अमृत महोत्सव आयोजन हेतु हर संभव सहयोग करने व समस्त विद्यालयों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव को पूर्ण भव्यता व हर्षोल्लास के साथ मानने के दिशा निर्देश जारी किए ।

जिलाध्यक्ष डॉ राजीव मोहन सिंह ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुरादाबाद के पदाधिकारी बहुत जल्दी ही अधिकांश विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्यों,सम्मानित शिक्षक समाज , समस्त शिक्षक व सामाजिक संगठनों के मध्य जाकर अमृत महोत्सव आयोजन के इस पवित्र राष्ट्रीय आयोजन में उन सबकी गौरवमयी उपस्थिति व योगदान का आग्रह करेंगे ताकि शैक्षिक जगत सहित समस्त समाज को नई सकारात्मक दिशा व दशा दी जा सके व वर्तमान व आगामी पीढ़ियों को राष्ट्र के गौरवमई अतीत से जोड़ा जा सके।

शिष्ट मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव मोहन सिंह,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मेजर सुदेश कुमार भटनागर,जिला उपाध्यक्ष श्याम वीर सिंह रहे।