Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

जमीनी विवाद को लेकर हुई गाली-गलौज व मारपीट

मुरादाबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुचावली में जमीनी बंटवारे को लेकर एक परिवार में गाली गलौज व मारपीट हो गई, जिसमें पीड़ित ने थाना छजलैट में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला थाना छजलैट के ग्राम कुचावली का है जहां बंटी पुत्र राधेश्याम का कहना है कि मेरे छोटे भाई मनोज, रोहित, पिताजी राधेश्याम, माता नन्ही देवी ने मेरे रहने की जमीन के बंटवारे को लेकर मुझे और मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां दी और हम दोनों के साथ मारपीट की। ये सब लोग हमें घर से भगाने की धमकी दे रहे हैं। मारपीट के दौरान मेरी पत्नी के कानों के सोने के कुंडल भी गिर गए, जो अब तक नहीं मिले। मेरे साथ मेरे परिवार वालों ने पहले भी कई बार गाली गलौज व मारपीट की। पीड़ित बंटी ने थाना छजलैट में अपने भाई व माता-पिता के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।