यूडीटीआई फाउंडेशन ने 24 टीवी के मरीजों को लिया गोद
मुरादाबाद। कांठ तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी के पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में यूडीजीआई फाउंडेशन द्वारा टीवी के 24 मरीजों को गोद लिया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी के पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में यूडीजीआई फाउंडेशन द्वारा टीवी के 24 मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर सीएचसी कांठ के चिकित्साधीक्षक डॉ राघव कुमार ने अपने सम्बोधन कहा कि संस्था का 24 टी वी मरीज़ों का गोद लेने का कार्य बहुत ही सराहनीय है। जैसे हम सब ने मिलकर पोलियो को हराया और उससे पहले एक बीमारी चेचक थी उसको हराया। इसी तरह हम सब मिलकर टी वी मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह और भी लोग आएं तथा मरीज़ों का सहयोग करें। इस अवसर पर लखनऊ से सलाहकार, स्टेट टीवी सेल से मनीष कुमार, डीपीसी डॉक्टर मोहम्मद जावेद, फालिहा खान, यूडी जी आई फाउंडेशन के ओनर सोनू सिंह, हितेश कुमार, मोहम्मद आरिफ अमित कुमार, कोषाध्यक्ष गोहर हुसैन, अयूब चौधरी आदि मौजूद रहे।