साहित्य परिषद 25 दिसंबर को करेगी अटल साहित्य सम्मान का आयोजन
निर्भय सक्सेना, बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की एक बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी अटल साहित्य सम्मान का आयोजन उनकी जयंती 25 दिसम्बर को किया जाएगा ।
शील ग्रुप के सिटी आफिस मे हुई बैठक की अध्यक्षता जी आई सी के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम पाल सिंह ने की । संचालन जनपदीय मंत्री राजीव श्रीवास्तव ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि ने अटल जी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ ही एक ख्यातिलब्ध साहित्यकार भी इसलिए अटल साहित्य सम्मान हेतु उनकी गरिमा को अनुरूप किसी ख्यातिलब्ध साहित्यकार का चयन किया जाएगा । इसके लिए उन्होंने पांच सदस्यीय चयन समिति की घोषणा की । चयन समिति में प्रांतीय संरक्षक डॉ एन एल शर्मा, प्रांतीय संरक्षक डॉ शशि बाला राठी, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सन्तोष मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द गौतम तथा जनपदीय अध्यक्ष डॉ एस पी मौर्य के नाम शामिल हैं।
इससे पूर्व प्रांतीय महामंत्री डॉ शशि बाला राठी ने 12 से 13 नवम्बर को सम्पन्न हुए ब्रज प्रांत पदाधिकारियों के प्रशिक्षण को सफल आयोजन हेतु बरेली के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
राजीवश्रीवास्तव ने कहा कि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा के कहानी संग्रह कैक्टस के जंगल का चयन विद्योत्मा फाउंडेशन नासिक महाराष्ट्र द्वारा विद्योत्मा साहित्य शिरोमणि सम्मान हेतु किया गया है ।इससे परिषद के सभी पदाधिकारियों का सम्मान बढ़ा है इसके लिए सुरेश बाबू मिश्रा का अभिनंदन किया जाएगा ।
बैठक में निर्भय सक्सेना, रोहित राकेश , राम पाल सिंह, पप्पू वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, अनुराग उपाध्याय आदि शामिल रहे ।