Thursday, July 17, 2025
विदेश

रूस हथियार के रूप में ठंड का इस्तेमाल कर रहे हैं

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है और अभी तक दोनों देशों के बीच किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है। एक तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं, जो किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं तो दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की हैं। वे भी कह चुके हैं आखिरी सांस तक पुतिन का मुकाबला करेंगे। वहीं अब जंग ठंड के महीने में प्रवेश कर चुकी है और माना जा रहा है कि खून जमा देने वाली इसी ठंड को पुतिन सबसे घातक हथियार बनाने वाले हैं. उधर यूक्रेन के लोगों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस जंग में रूस को ठंग का काफी सहारा मिलने वाला है। रूस ने लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया है और आधे से ज्यादा यूक्रेन को बिना बिजली के रहने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों जेलेंस्की ने भी कहा था कि करीब 10 मिलियन यूक्रेनियन बिना बिजली के रहने को मजूबर हैं। ऐसे में ठंड से बचाव करने के लिए वह हीटर का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

रूसी हमले हमने स्टोन एज में धकेल रहे हैं’

मीडिया आउटलेट डेलीमेल.कॉम पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनास्तासिया पायरोजेंको कहती हैं, “रूसी हमले यूक्रेन को स्टोन एज में धकेल रहे हैं। हाल के 24 घंटे के अंतराल में हमारी 26 मंजिला ऊंची इमारत में केवल आधे घंटे के लिए बिजली थी। मैं और मेरे पति अब अपार्टमेंट से बाहर रहने को मजबूर हैं, क्योंकि हर तरफ सेना है।

जीवन की सबसे खराब सर्दी’

25 साल की पायरोजेंको ने कहा, “हमारी इमारत क्षेत्र में सबसे ऊंची है और रूसी मिसाइलों के लिए एक बड़ा टारगेट है, इसलिए हमने अपने माता-पिता के घर के लिए अपना अपार्टमेंट छोड़ दिया और अब अपने जीवन की सबसे खराब सर्दी की तैयारी कर रहे हैं.” यहां पावर ग्रिड पर हुए सबसे बड़े मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों में स्थिति काफी बिगड़ गई है।

यूक्रेन में अब क्या तैयारी हो रही है?

पहली बर्फबारी ने कीव में स्थिति को काफी जटिल कर दिया है. ठंड लोगों को अपने हीटर चालू करने के लिए मजबूर कर रही है, जिससे ग्रिड पर भार बहुत बढ़ जाता है और बिजली की कटौती लंबे समय तक होती है। गिरते तापमान के मद्देनजर कीव के अधिकारियों ने घोषणा की कि वे सांप्रदायिक ताप बिंदु स्थापित कर रहे हैं।

30 लाख की आबादी वाले इस शहर में 528 आपातकालीन बिंदुओं की पहचान की गई है। यहां, निवासी गर्म रह सकेंगे, चाय पी सकेंगे, अपने फोन को रिचार्ज कर सकेंगे और आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। हीटिंग पॉइंट स्वायत्त बिजली स्रोतों के साथ-साथ विशेष बॉयलर रूम से लैस होंगे।

रूस हथियार के रूप में ठंड का इस्तेमाल कर रहे हैं’

कीव में पेंटा सेंटर थिंक टैंक के एक विश्लेषक वलोडिमिर फ़ेसेंको ने कहा, “रूसी युद्ध के मैदान पर जीत नहीं सकते हैं और इसलिए वे नागरिक आबादी के खिलाफ एक हथियार के रूप में ठंड और अंधेरे का इस्तेमाल कर रहे हैं…वे आतंक, अवसाद और यूक्रेनियन को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि पुतिन सैन्य हार झेल रहे हैं और उन्हें सैन्य विराम की सख्त जरूरत है, यही वजह है कि वह जेलेंस्की को इस तरह के जंगली तरीके से बातचीत के लिए मजबूर कर रहे हैं।