Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

कलेक्ट्रेट में युवक ने दी आत्महत्या करने की धमकी, पुलिस तैनात

बरेली। एक युवक ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर आत्महत्या की धमकी दे डाली, जिससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया।घटना की सूचना पर पुलिस के पहुँचने पर आरोपी फरार हो गया। कलक्ट्रेट परिसर में घटना की सूचना से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

थाना बिथरी चैनपुर निवासी एक युवक सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचा।इस दौरान उसने खुद पर हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर आत्महत्या की धमकी दे डाली। जिससे वहां हडकंप मच गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। धमकी देने के बाद से युवक फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।