JNU में ब्राह्मणों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर डीएम को सौंपा ज्ञापन
बरेली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की दीवारों पर हाल ही ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई थीं, जिसके विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि सरकार को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर ऐसे अराजक व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कडा एक्शन लेना चाहिए। ऐसे लोगों के सारे भाषण-लेखन बैन कर देने चाहिए।
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की दीवारों पर ब्राह्मण और बनियों के खिलाफ जातिसूचक नारे लिखे जाने के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। गजेंद्र पांडेय ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस तरह की अलगाववादी गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गुरुवार, 01 दिसंबर 2022 को अज्ञात लोगों ने जेएनयू कैंपस में जगह-जगह दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिख दिए। कुछ नारे बेहद भड़काऊ थे- ‘ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, ‘हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, ‘शाखा वापस जाओ, ‘हम बदला लेंगे, ‘खून खराबा होगा’। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।