Thursday, December 12, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

बार बालाओं के फूहड़ नृत्य पर युवाओं ने लगाए जमकर ठुमके

संभल। हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम नवाडा मैं कार्यक्रम के दौरान डांस पार्टी का आयोजन रखा गया था, जिसमें बार बालाओं को भी नाचने के लिए बुलाया गया था, बीती रात्रि बार बालाओं के डांस प्रोग्राम में हजारों की संख्या में लोग जुटे, फूहड़ नृत्य पर युवाओं ने जमकर नोट उड़ाए, प्रशासन की बिना अनुमति गांव में आयोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, माना जा रहा है कि ग्राम प्रधान पद पर अपनी मां की जीत के बाद उसके बेटे राहुल ने वोटरों को खुश करने के लिए डांस पार्टी का आयोजन कराया था, कुछ लोग कह रहे हैं कि गांव में किसी का कार्यक्रम था, उसमें बार बालाओं ने ठुमके लगाए, सबसे बड़ी बात यह है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं ली गई थी, फिर भी डांस पार्टी का कार्यक्रम हुआ, कोरोना की रोकथाम के लिए जहां बकरा ईद पर्व पर ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई थी, वही कावड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ था, ऐसे में हजारों लोग डांस पार्टी में एक साथ मौजूद रहे और फूहड़ नृत्य का आनंद लिया, गैर कानूनी रूप से डांस पार्टी संचालन के मामले में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।