पति को चोरी के केस में फंसाया, जेल से छूटा तो 5 बच्चे छोड़ प्रेमी संग भागी
बरेली। पहले तो पत्नी ने पति से मकान अपने नाम कराया। इसके बाद पति को चोरी के आरोप में जेल में भिजवा दिया। इतना ही नहीं, प्रेमी के साथ हजारों रुपए कैश और जेवरात लेकर अपने पांच बच्चों को छोड़ कर वह फरार हो गई। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली के थाना सीबीगंज के सनैइया गौटिया निवासी ऑटो चालक बबलू खान का आरोप है कि उसकी पत्नी रेशमा ने चालाकी से उसका मकान अपने नाम करा लिया। इसके बाद उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे जेल भिजवा दिया। बबलू ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर वापस आया है। बबलू ने बताया कि 25 दिन पहले उसकी पत्नी पांचों बच्चों को छोड़कर बारादरी निवासी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि रेशमा घर में रखे 27 हजार रुपए कैश और जेवरात भी अपने साथ ले गई। अब बबलू खान ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर न्याय की गुहार लगाई है।