किसानों को गन्ना पर्ची नहीं मिलने से गेहूं की बुवाई में हो रहा विलम्ब

मुरादाबाद। क्षेत्र के मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया है। पराई सत्र शुरू होते ही किसानों ने अपना अपना गन्ना छीलना शुरू कर दिया है। जिससे कि गेहूं की बुवाई समय से हो सके, परंतु मिलो द्वारा गन्ना पर्ची की चाल धीमी होने से किसान को अपना खेत खाली करने में परेशानी हो रही है, जिससे किसान चिंतित है।

मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही क्षेत्र के किसान अपना अपना गन्ना छीलना शुरू कर देते हैं। जिससे गेहूं की बोवाई समय से हो सके, परंतु मिल द्वारा किसानों को मिलने वाली पर्चियों की चाल धीमी होने से किसान अपना खेत खाली नहीं कर पा रहा है। जिससे गेहूं की बुवाई में विलंब हो रहा है जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अगर मिल जल्दी-जल्दी पर्चियां उपलब्ध कराता है तो गेहूं की बोवाई समय से हो जाती परंतु मिल द्वारा किसानों को पर्चियां बहुत कम मिल रही हैं, जिससे किसान चिंतित है।