रामगंगा नदी में डूबा 10 वर्षीय बच्चा,सर्च ऑपरेशन जारी

 

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र स्थित गंगा मंदिर में बुलंदशहर का एक परिवार पूजा करने आया था। लेकिन 10 साल का बच्चा नहाने के लिए रामगंगा में चला गया। इस दौरान बच्चा डूब गया। जब काफी देर तक बच्चा वापस नही आया तो परिवार वालों ने तलाश की लेकिन कोई सफलता नही मिली। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।लगभग 19 घंटों से एसडीआरएफ व गोताखोरों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चला।

जानकारी के मुताबिक बलंदशहर जिले के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव खंडोई निवासी सतपाल सिंह गांव के अन्य लोगों और रिश्तेदारों के साथ हर साल मुरादाबाद और बुजपुर में पूजा-अर्चना के लिए आता है। इस बार भी बच्चों के समेत करीब 22 लोग रविवार शाम मुरादाबाद पहुंचे। जहां गंगा मंदिर में भेली चढ़ाने के लिए रुके थे। जिसके बाद सभी को बुजपुर में स्थित मंदिर में जाना था। लेकिन उससे पहले गंगा मंदिर गुलाबबाड़ी में रुकने के बाद सभी पूजा-अर्चना व अन्य कार्य में जुट गए।,उस दौरान सतपाल का छोटा बेटा 10 वर्षीय आशु बच्चों के साथ खेलते हुए रामगंगा की ओर चला गया। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश शुरू कर दी ।थोड़ी देर बाद ही उसके कपड़े नदी किनारे मिले। समझते देर नहीं लगी की बच्चा नहाने के दौरान नदी में डूब गया। बच्चे के डूबने की खबर के बाद परिवार और उनके साथ आए लोगों में कोहराम मच गया। थोड़ी देर बाद ही सूचना पर कटघर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।फिलहाल पूरे परिवार और उनके साथ आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने एक स्थान पर ठहरने का इंतजाम किया है।लगभग 19 घंटों से एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम बच्चे को रामगंगा नदी में खोजने मे जुटी है।एसडीआरएफ के अधिकारी विवेकानंद तिवारी ने बताया की एक बच्चे की डूबने की सूचना टीम को दी गई थी।जिसके बाद टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम बच्चें को तलाश रही है।लेकिन अभी तक कोई जानकारी नही मिली है।