Sunday, January 19, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

Ramganga नदी किनारे अवैध रूप से Alcohol बना रहे दो आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद।कोतवाली मुगलपुरा पुलिस ने Ramganga नदी किनारे खादर में कच्ची शराब की भट्टी लगाकर अवैध रूप से शराब बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से शराब बनाने के उपकरण के साथ ही लहान व शराब बनाने के लिये इस्तेमाल होने वाला यूरिया भी बरमाद किया है।
police के मुताबिक कोतवाली मुगलपुरा और भोजपुर थाने के बॉर्डर पर Ramganga नदी किनारे अपराधियों द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना police अधिकारियों को लगातार मिल रही थी। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान भी चला रही थी। लेकिन शातिर अपराधी पुलिस के आने पर कभी नदी पार करके भोजपुर थाने की सीमा में भाग जाते थे। तो कभी मुगलपुरा कोतवाली की सीमा में जाकर गायब हो जाते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनकी काफी दिन से तलाश थी। लेकिन आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये शातिर अपराधी मुगलपुरा कोतवाली इलाके में रामगंगा नदी किनारे 17 भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बना रहे हैं। इसके बाद police ने घेराबंदी कर छापा मारा तो वहां दो अपराधी पकड़े गए और उनसे बनी हुई 20 लीटर शराब के साथ ही तैयार की जा रही शराब के साथ 900 लीटर लहन, 3 किलो यूरिया, 3 किलो ज़िंक के साथ ही काफी सामान बरामद किया है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इन शातिर अपराधियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इस बार भी पकड़े गए आरोपियों के पास से कच्ची शराब बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद हुई है।