जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को किया रवाना

मुरादाबाद।गुरुवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की महा शुरुआत पर हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने पहले कलेक्ट्रेट परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण महा की शुरुआत की गई। अब स्वास्थ विभाग की टीमें ग्रामीण इलाकों में जाकर जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई के बारे में समझाएंगे और जो लोग एक दूसरे से गंदगी से संचार होते हैं उन्हें रोकने के उपाय बताएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश में आज 1 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत Moradabad में भी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली की शुरुआत की इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए अब अभियान के तहत स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि कैसे वह निरंतर साफ सफाई का ख्याल रखकर गंदगी के माध्यम से खेलने वाले संचारी रोगों पर नियंत्रण कर के खुद को और दूसरों को भी स्वस्थ रख सकते हैं।