जगन्नाथ यात्रा को चलेगी स्पेशल ट्रेन, ईएमआई पर सकेंगे यात्रा
जगन्नाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी अच्छी खबर लेकर आया है। आईआरसीटीसी द्वारा यह 25 जनवरी से शुरू होगी। यात्रा के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा। श्रद्धलुओं को यात्रा के 33 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यही नहीं टिकट का दाम आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई से भी भुगतान कर सकते हैं। भारत गौरव यात्रा को लेकर भारतीय रेल एक नई योजन लेकर आई है। रेलवे टूरिज्म को बढ़ावा देने के इस बार जगन्नाथ पुरी की यात्रा सस्ते दामों में श्रद्धालुओं को कराएगी। जिसमें 600 श्रद्धालुओं को अलीगढ़, टूंडला कानपुर और लखनऊ से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इन सभी जगह से बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रति व्यक्ति 17655 रुपये किराया रखा गया है। जिसमें सात दिनों की यात्रा होगी। रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को दी जाएगी। इस यात्रा के तहत यात्रियों को जगन्नाथ मंदिर, गोल्डेन पूरी बीच, सूर्यमंदिर, कोर्णाक और भुवनेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि यह यात्रा 25 जनवरी सेशुरू होकर एक फरवरी 2023 को समाप्त होगी। यात्रियों को ईएमआई भुगतान की सुविधा भी दी जा रही है।