भूण जांच करने पर टप्पल में छापेमारी, तीन गिरफ्तार

अलीगढ़। टप्पल में नूरपुर रोड स्थित पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड केंद्र पर लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हरियाणा की पीपीएनडीटी टीम ने किया है। अल्ट्राउसाउंड सेंटर पर काम कर रहे तीन लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएमओ और जिलाधिकारी अलीगढ़ को हरियाणा की टीम ने दी है। वहीं मौके पर कई भ्रूण जांच कराने आए लोग भी पाए गए। एसडीएम टप्पल नेअल्ट्रासाउंड सेंटर को सीज कर दिया है। हरियाणा की पीसी पीएनडीटी टीम ने थाना टप्पल इलाके के नूरपुर रोड पर पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की। हरियाणा से आई टीम ने छापामार कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा फिल्मी अंदाज में किया,अल्ट्रासाउंड सेंटर पर खुफिया आदमी को लिंग परीक्षण के लिए भेजा था। पुरे मामले की पुष्टि के बाद टीम ने छापेमार कार्रवाई की। जांच में पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है। मौके पर कोई डॉक्टर भी नहीं था। टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। हरियाणा से आए पीसी पीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि जिस पेशेंट को अल्ट्रासाउंड केंद्र भेजा गया। वहां टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करने के बाद गर्भ में लड़का होना बताया गया। जिसके बाद टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर कई और लोग लिंग परीक्षण के लिए आए थे। मौके पर अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रोहित गोयल ने बताया कि हरियाणा की टीम ने अल्ट्रासाउंड में गड़बड़ी को पकड़ा है। खैर के एसडीएम अनिल कटिहार भी पहुंचे और अवैध तरीके से चल रहे पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज कर दिया।