उत्तर प्रदेश में कोरोना के 95 रोगी, जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे सैंपल

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के 95 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन नए रोगी मिले हैं। फिर भी चीन, जापान, यूएसए, कोरिया व ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए फिर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। चीन में कोरोना के ओमिक्रोन का सब वैरिएंट बीएफ.7 के कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब पर्याप्त सतर्कता बरतने के फिर से निर्देश दिए गए हैं। देश भर में जीनोम सीक्वेंसिंग सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) की 17 लैब हैं जहां पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है।