Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

अलीगढ़ पुलिस ने मुसेपुर दोहरे हत्याकांड के 12 अपराधियों सहित 16 पर गैंगस्टर

ऑपरेशन प्रहार के तहत जिला पुलिस ने शुक्रवार को 16 शातिर, हार्डकोर चोर/नकबजन/लुटेरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। इनमें 12 अपराधी लोधा के मुसेपुर में हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़े हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक लोधा में हुए दोहरे हत्याकांड (पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या) में मुसेपुर के देवेंद्र प्रधान पुत्र दुर्गपाल को गैंग लीडर व इनके परिवार के ओमप्रकाश पुत्र दुर्गपाल, रामसिंह पुत्र झम्मन सिंह, हरी सिंह पुत्र एदल सिंह, ललित उर्फ गोलूपुत्र ओमप्रकाश, राजूपुत्र रामसिंह, भूपेन्द्र पुत्र छितर सिंह, 3/8 बुधपाल नेता पुत्र एदल सिंह, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रेशमपाल, रवि पुत्र रेशमपाल, कालू उर्फ अभिषेक, सोमवीर उर्फ सोमपाल पुत्र दुर्गपाल को गैंग सदस्य के तौर पर शामिल किया है। लोधा पुलिस द्वारा गैंगस्टर की यह कार्रवाई की गई है।