Tuesday, July 15, 2025
दिल्लीदेश

क्रिसमस पर शीतलहर से कांपेगी दिल्ली, आईएमडी का अलर्ट- दो से तीन डिग्री गिर सकता है पारा

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है। क्रिसमस पर आईएमडी न शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापामन में गिरावट होगी। साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा। ठंड बढ़ने से वायु की गुणवत्ता में भी खराब हो रही है।आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं और कम बादल छाए रहने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि तापमान 26 दिसंबर 2022 तक लगभग 2-3 डिग्री गिर सकता है और 3-4 डिग्री के दायरे में रहेगा। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान तापमान 4 डिग्री या उससे कम रहेगा।