बच्चे की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल पर किया हंगामा, हॉस्पिटल स्टाफ पर इलाज सही,न करने का आरोप

अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत क्वारसी बाईपास अनूपशहर, मार्ग,धौरामाफी एक निजी हॉस्पिटल पर बच्चे की मौत होने के कारण परिजनों ने हंगामा किया हंगामे की सूचना पर थाना क्वारसी का पुलिस फोर्स पहुंच गया मृतक नवजात शिशु का पिता बाबर पुत्र काहिद खान निवासी गली नंबर 4 शहंशाह बाद जमालपुर ने आरोप लगाते हुए बताया मेरी पत्नी रुखसार के चौथी संतान पुत्र 2 दिन पूर्व शिफा क्लीनिक मैं पैदा हुआ नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद बच्चे को सर्दी की शिकायत थी शिफा क्लीनिक दलाल,डॉक्टर ने बाईपास पर एक निजी हॉस्पिटल में परिजनों को सही इलाज का आश्वासन देकर बच्चे को भर्ती कराया जहां से उसे कमीशन मिलता है भर्ती के दौरान 22हजार जमा कराए गए उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाया और बच्चे की वीडियो भी बनाई डॉक्टर ने यह कहते हुए छुट्टी कर दी,कि घर जाकर मां का दूध पिला देना परिजन बच्चे को लेकर जब घर पहुंचे तो बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल स्टाफ ने लापरवाही करते हुए गलत तरह से इलाज किया है सीनियर डॉक्टर हॉस्पिटल में नहीं बैठते हैं अनपढ़ और अंगूठा टेक इलाज कर रहे हैं परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया डॉक्टर स्टाफ ने परिवार को मैनेज करते हुए मृतक बच्चे के परिवार से लिखित में फैसला कर लिया परिवार का कहना है दवाव में लेकर फैसला किया है परिजन बच्चे को लेकर अपने घर वापस चले गए।