वाराणसी: अब You tube पर भी होंगे बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन, भीड़ बढ़ी तो फिर प्रसारण शुरू करने का लिया फैसला

श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन अब यूट्यूब के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इस पर सजीव प्रसारण मंगलवार को शुरू कर दिया गया। श्रद्धालु https://www.youtube.com/ @ ShriKashi Vishwanath लिंक के माध्यम से इससे जुड़ कर घर बैठे बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा धाम में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर न्यास ने अपने संसाधनों (यूट्यूब) के माध्यम से लाइव प्रसारण पुनः शुरू करने का निर्णय लिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर का लाइव प्रसारण पूर्व में टाटा स्काई द्वारा निश्शुल्क किया जाता था। अनुबंध समाप्त होने के बाद पिछले साल जून से लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया था।