निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थी एक सप्ताह में कराएं आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग

मुरादाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद के समस्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि शासन द्वारा शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं परन्तु अभी तक जनपद में 78 प्रतिशत आधार ही फीड हो पाये हैं। जिसके कारण अधिकांश लाभार्थियों की पेंशन शासन द्वारा रोक दी गयी है।

उक्त के क्रम में उन्होंने योजना के तहत सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वह एक सप्ताह के अन्दर आधार फीड कराने के लिये जन सेवा केन्द्र एवं कलैक्ट्रेट स्थित न्यू बिल्डिंग कमरा नं० 34 जिला प्रोबेशन कार्यालय में जाकर आधार फीड करा सकते हैं, ताकि पेंशन ससमय लाभार्थियों के खातों में हस्तान्तरित की जा सके।