सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को शिया धर्म गुरु ने दिखाया आईना…

मुरादाबाद। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा धार्मिक ग्रँथ रामचरित मानस को बैन करने सहित आपत्तिजनक बयानबाजी करने के बाद से मचे बबाल के बाद शिया धर्म गुरु मौलाना शाबाब नकवी ने नेताओ को आइना दिखाते हुए कहा है, कि किसी भी सियासी व्यति को किसी भी धार्मिक ग्रँथ के विषय मे कोई भी टिपणी करने का कोई हक नही है , क्योंकि धार्मिक किताब को धार्मिक इंसान ही समझ सकता है, न जाने सियासी लोग इस तरह के बयान दे कर क्या हासिल करना चाहते है

असल मे आज जो गलती हो रही है जो इंसान जिस चीज़ का जानकार नही है वो उसमें दखलंदाजी कर रहा है, अगर कोई किसी इंजीनियर को बताने लगे कि बिल्डिंग ऐसे बनाओ, तो वो कहेगा आपको इस बारे में मालूम ही क्या है

अगर कोई भी व्यक्ति ये कहे कि कुरान के अंदर वेद के अंदर या रामचरित मानस के अंदर ये कमी है तो उसे इल्म क्या है, असल मे किसी भी धार्मिक ग्रँथ का धर्म गुरु होगा वो ही बेहतर समझता है, सियासी लोगो की बयानबाजी से केवल वो अपना मकसद साधने की कोशिश करते है और कुछ नही है

ये पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है लोगो को जो आपस इतिहाद से रहना चाहते है चाहे को किसी भी धर्म के हों किसी भी मजहब के हो , वो ये नही चाहते कि शांति रहे अमल रहे, किसी भी मजहब पर टिपणी करने का किस भी इंसान को हक नहीं है, वो क्यो किसी भी मजहब के बारे में टिपणी करता है किसी धर्मिक ग्रँथ पर बयानबाजी करता है, धार्मिक किताब यही रह जाती है लेकिन टिपणी करने वाले खत्म हो जाते है

धार्मिक किताब किसी भी मजहब की हो अच्छी बात बताती है, आज हर धर्म को मानने वाले किताब को तो मानते है लेकिन उसमें लिखा क्या उसे नही मानता है।