चैलेंज कप 2023 आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
संभल। कॉल क्लब द्वारा पेज चैलेंज कप 2023 आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह, समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी, निवेदिता रस्तोगी, केके राज्य मंत्री प्रतिनिधि रामपाल सिंह, आमोद वार्ष्णेय, नगराध्यक्ष गिरीश रतन, कौशल नंदन, मनमोहन भसीन ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जयघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया टूर्नामेंट का पहला मैच हल्द्वानी और दिल्ली के बीच में शुरू किया गया। जिसमें मैच के हाफ में दिल्ली ने 4 – 0 की बढ़त बनाई.जिसमे 3 गोल दिल्ली के निदान ने दागे।दूसरे हॉफ में दिल्ली ने 5 गोल दागे।और हल्द्वानी को 9 -0 हारकर दिल्ली विजयी घोषित हुई।मैन ऑफ द मैच फर्जीन को दिया गया।
दूसरा नजीमाबाद एवम अलीगढ़ के बीच हुआ जिसमें पहले हाफ कोई भी टीम गोल नही कर पाई।दूसरे हाफ़ में भी कोई गोल नही हुआ।फिर पेनॉल्टी शूट से 5 -4 से नजीमाबाद ने मैच जीता।मैन ऑफ मैच आदित्य राज ने जीता।
मैच रेफरी अनिल कपूर घावरी,मुकीम अब्बासी ने खिलवाया,लाइन में शेखर सक्सेना,अनुज,तनिष्क, दित रहे।मैच कमिश्नर राजकुमार वार्ष्णेय एवम कमेंट्री डॉ टीएस पाल ने की। कल काशीपुर,पीलीभीत,चन्दौसी संभल मैदान में उतरेंगी।
सहज फुटबाल क्लब के संस्थापक डॉ वीरेश कुमार सिंह,अनन्त शर्मा,रतन कुमार वार्ष्णेय,विशाल मैंकडोनॉलआयुष शंखधार,पंकज वार्ष्णेय,आकाश शर्मा,आशु रस्तोगी,राजेश कुमार,अनुरुद्ध शंखधार,चंद्रसेन छोटू,सतीश गुप्ता,रोकी बाल्मीकि,अनुज वार्ष्णेय,राजीव पाठक,पुनीत शर्मा,पूसी बाबा, कृष्ण मोहन,गौरव,तनु, ऋषभ,हर्षित,अतुल,शेखर,अमन अनुज, सोमेश, पूरन,टीटू,विदित,कालू,रोशन लालका उपस्थित रहे।