ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी को सौंपा गया जीत का प्रमाण पत्र
मुरादाबाद। जनपद के सदर ब्लॉक कार्यालय पर निर्विरोध चुने गए ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी मनीष सिंह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया ।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया के बाद 9 जुलाई को नाम वापसी का दिन था, वहीं 10 जुलाई को मतदान सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित किया गया था ।अगर हम जनपद मुरादाबाद की बात करे तो मुरादाबाद के 8 ब्लाकों में चार अलग ब्लॉकों में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए । जबकि चार अन्य ब्लॉकों में 10 जुलाई को मतदान संपन्न कराया जाएगा । अगर हम मुरादाबाद सदर ब्लॉक की बात करें तो इस ब्लॉक में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनीष सिंह ने एक बार फिर से जीत दर्ज करते हुए ब्लाक प्रमुख पद पर विजय हासिल की है । शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए सदर ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनीष सिंह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया जीत का प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद ठाकुर मनीष सिंह ने अपनी सभी समर्थकों का बीटीसी मेंबर्स का और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब मुरादाबाद सदर ब्लॉक छेत्र में और तेजी से विकास का कार्य कराया जाएगा ।