Thursday, December 12, 2024
Otherउत्तर प्रदेशराजनीति

राजभर ने साधा भाजपा पर निशाना कहा बीजेपी सिर्फ जब तक थी जब ते थे अटल बिहारी वाजपेई

 

मुरादाबाद। जनपद में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनपद भर के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करने मुरादाबाद पहुंचे, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए BJP पर तीखा हमला बोला है,राजभर ने कहा, “भाजपा को सिर्फ तब तक थी, जब तक अटल बिहारी वाजपेयी जिंदा थे।अब तो इस पर गुजरातियों का कब्जा है। पीएम से लेकर गृहमंत्री और सीबीआई चीफ से लेकर ईडी प्रमुख तक गुजराती हैं। देश बेचने वाला,देश खरीदने वाला और देश का रुपया लेकर भागने वाला भी गुजराती ही है,राजभर ने कहा,पीएम मोदी और भाजपा कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे। लेकिन इनके समय में स्विस बैंक में काला धन और भी बढ़ गया है। भाजपा के शासनकाल में महज पिछले 3 साल में स्विस बैंक में 20,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। भाजपा बताए कि यह धन किसका है। देश को लूटकर किसने स्विस बैंकों में रकम भरी है।राजभर ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा। लेकिन उन्होंने रेलवे, बैंकें, एलआईसी, एयरपोर्ट सबकुछ बेच डाला। बड़े कमाल की बात है कि देश बेचने वाला भी गुजारती है और उसे खरीदने वाला भी गुजराती है। बड़े – बड़े कार्पोरेट घराने गुजरात के हैं। देश की रकम लेकर विदेशों में भागने वाले भी गुजरात के ही हैं।राजभर ने कहा कि जब कोरोना चरम पर था। तब जनता दवा, ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड के लिए छटपटा रही थी। लेकिन जनता को ये सब मुहैय्या कराने के बजाए मोदी और योगी उस समय बंगाल में वोट के लिए छटपटा रहे थे। जनता इसे भूलेगी नहीं, हिसाब पूरा करेगी।यूपी में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर राजभर ने कहा, योगी कहते थे गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। अब गोली – बम चलाने वाले ये गुंडे फिर कहां से उतर आए। उन्होंने कहा, ‘वाजपेयी के जाने के साथ ही भाजपा में गुंडे, माफिया, भ्रष्टाचारियों का कब्जा हो गया है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू – मुस्लिम का डीएनए एक होने के बयान पर भी राजभर ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हम तो मानते ही हैं कि सभी का डीएनए एक है। बोले, भाजपा नेताओं का डीएनए तो वैसे भी मुस्लिमों से मिलता ही है। राजभर ने कहा मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हसैन इसके उदाहरण हैं। बोले, आडवाणी, तोगड़िया, मुरली मनोहर जोशी जैसे कई नेता हैं जिन्होंने अपनी बेटियों या भतीजियों की शादी मुस्लिम में की है,औवेसी के साथ गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजभर ने फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी पाकिस्तान में बिरियानी खाने जाते हैं, आडवाणी जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाते हैं, राजनाथ लखनऊ में रोजा खोलने जाते हैं, तब तक सब ठीक है। बोले, फिर राजभर का औवेसी के साथ गठबंधन गलत कैसे,राजभर ने कहा कि हमने 10 दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। प्रदेश में 45 प्रतिशत अति पिछड़े हैं और 22 फीसदी मुसलमान। बोले, 65 फीसदी हमारा है और बाकी बचे 35 फीसदी में भी बंटवारा है।