नमामि गंगे योजना के लिए चल रहा इंटरव्यू

मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित विकास भवन कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत अभ्यार्थियों के इंटरव्यू लिए गए ।
आपको बताते चलें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा नदी को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे योजना के नाम से एक उपकरम चलाया जा रहा है, जिसमें गंगा नदी को साफ करने के साथ-साथ गंगा नदी को आस्था का प्रतीक बनाया जाएगा । गंगा नदी को साफ करने के लिए नमामि गंगे के नाम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को गति देने के लिए जिले स्तर पर एक कोऑर्डिनेटर की जरूरत को देखते हुए कोऑर्डिनेटर पद के लिए इंटरव्यू लिए जा रहे हैं, मुरादाबाद के काठ रोड स्थित कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन की अध्यक्षता में इंटरव्यू कार्यक्रम जारी है ,शुक्रवार को इंटरव्यू कार्यक्रम में मौजूद रहे नमामि गंगे के योजना से जुड़े सदस्यों से बात की गई तब उन्होंने बताया
कुल मिलाकर सरकार की यह नमामि गंगे योजना धरातल पर अगर काम करती है तो हिंदुस्तान की आस्था की प्रतीक मां गंगा एक दिन निर्मल गंगा जरूर कह लाएगी अगर हम मौजूदा वक्त की बात करें तो गंगा नदी आज विभाग की ही अनदेखी के चलते गंदगी के नाले के रूप में बनकर रह गई है ,समय रहते अगर इस गंदगी को साफ कर दिया जाता है तो हमारी यह गंगा नदी आस्था का प्रतीक जरूर क्या लाएगी