यूपी: कोर्ट परिसर में वकीलों ने मां-बेटे को लाठी डंडों से पीटा
लखीमपुर खीरी के गोला गोकरन नाथ थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर कोर्ट परिसर में एक दबंग वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला और उसके बटे को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
दरअसल ये दबंग वकील शंकर लाल महिला का बहनोई है. महिला का आरोप है कि इसने धोखे से 25 बीघे जमीन अपने नाम करा ली. वो इस मामले की शिकायत तहसील परिसर में एसडीएम के पास करने आई थी. लेकिन दबंग वकील शंकर लाल ने महिला और उसके बेटे को देखा और अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी.