ई-बसों में यात्री किराए का कर सकेंगे वन यूपी वन कार्ड के जरिए भुगतान

 

महानगर में संचालित ई- बसों में अब यात्री सफर के दौरान किराये का वन यूपी-वन कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे। बसों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए नगर विकास विभाग ने यह कदम उठाया है। ई- बस के अलावा परिवहन सेवा की बसों में यात्री यूपी वन कार्ड से किराया अदा कर सकेंगे। एचडीएफसी बैंक की ओर से कॉमन मोबिलिटी कार्ड (वन यूपी- वन कार्ड) तैयार किया गया है। पिछले दिनों इस कार्ड को प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने कार्ड लांच किया है।

 

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि महानगर में संचालित नगरीय परिवहन सेवा बसों में भी इसे लाग किया जाएगा। नगरीय बसों में किराया अदा कर सकेंगे। डिजिटल कार्ड से टिकट खरीदने पर यात्रियों को दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बसों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्ड जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का यात्री भरपूर लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि महानगर में पांच रूटों पर 25 ई-बसें संचालित की जा रही हैं।