दिल्ली में 81.35 रुपये लीटर की ऊंचाई पर पहुंचा डीजल, जानें अपने शहर में ईंधन के रेट
पेट्रोलियम कंपनियां डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी करती जा रही हैं. शुक्रवार को भी डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे दिल्ली में डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में पिछले कई दिनों से बढ़त नहीं की जा रही है.
ये है आज का रेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये और डीजल 81.35 रुपये लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये और डीजल 79.56 रुपये लीटर है, चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये और डीजल 78.37 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीजल 76.49 रुपये लीटर और नोएडा में पेट्रोल 81.08 रुपये एवं डीजल 73.29 रुपये लीटर है.