दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है BJP-मायावती
मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ प्रशासन की बर्बरता हैरान करने वाली है. हर ओर इसकी निंदा हो रही है और शिवराज सिंह चौहान की सरकार निशाने पर है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना की निंदा की है और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है.
मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मध्य प्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक है. इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक, सरकार सख्त कार्रवाई करे.